हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में विजिलेंस ने जल शक्ति विभाग के एक अधिकारी को 1 लाख 32 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारी रकम को अपने वाहन में कुल्लू की तरफ ले जा रहा था। सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को सूचना मिली थी कि पांगी से एक अधिकारी पैसों को लेकर मनाली की ओर आ रहा है। टीम ने पांगी पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान टीम ने एक कार को रुकवा लिया।
उसमें जल शक्ति विभाग का अधिकारी मौजूद था। तलाशी लिए जाने पर कार से 1 लाख 32 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। जब टीम से उससे रकम के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब न दे सका। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने बिल कराने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत ली थी, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हाे सकी है। फिलहाल टीम अधिकारी से पूछताछ कर रही है।