हिमाचल में 1.32 लाख के साथ विजिलेंस ने पकड़ा जल शक्ति विभाग का अधिकारी, नहीं दे पाया जवाब………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में विजिलेंस ने जल शक्ति विभाग के एक अधिकारी को 1 लाख 32 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारी रकम को अपने वाहन में कुल्लू की तरफ ले जा रहा था। सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को सूचना मिली थी कि पांगी से एक अधिकारी पैसों को लेकर मनाली की ओर आ रहा है। टीम ने पांगी पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान टीम ने एक कार को रुकवा लिया।

उसमें जल शक्ति विभाग का अधिकारी मौजूद था। तलाशी लिए जाने पर कार से 1 लाख 32 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। जब टीम से उससे रकम के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब न दे सका। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने बिल कराने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत ली थी, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हाे सकी है। फिलहाल टीम अधिकारी से पूछताछ कर रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 83.42 करोड़ रुपये की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

Spaka Newsनरेंद्र मोदी चंबा में जनसभा को संबोधित करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे: जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 83.42 करोड़ रुपये की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।  मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के […]

You May Like