मंडी. कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है. पीएसओ बलवंत कुमार पर एक महिला ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस बारे में शनिवार को मामला भी दर्ज किया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना औट के तहत बालीचौकी निवासी कुशला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 मार्च को 12:30 बजे जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी. तब बलवंत कुमार महिला की जमीन पर जेसीबी एलएनटी चलाने लगा. इसे लेकर जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा. यहीं नहीं, बलवंत कुमार ने महिला का रास्ता रोका और महिला के साथ मारपीट करने लगा. महिला ने बताया कि जब उसका बेटा राजेंद्र कुमार बचाने के लिए आया तो बलवंत ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर पीएसओ बलवंत कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, महिला ने बताया कि मारपीट में उन्हें चोट नहीं आई है इसलिए वह अपना मेडिकल नहीं करवाना चाहते. उधर, मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उनके अनुसार महिला की शिकायत पर बलवंत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस अलग अलग एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद बलवंत सिंह काफी सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुल्लू के तत्कालीन एसपी गौरव सिंह को लात मारी थी. इसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए निलंबित भी कर दिया गया था. वर्तमान में बलवंत कुमार हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ है.