इस भारतीय ज्वैलर ने बनाई 12638 हीरों से जड़ी ये खास अंगूठी, मिली गिनीज बुक में जगह

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

इस हीरे की अंगूठी को खास तौर पर हाथ से तैयार किया गया है। मैरीगोल्ड नामक एक हीरे की अंगूठी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ है।

मैरीगोल्ड नामक एक हीरे की अंगूठी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ है। इस हीरे की अंगूठी को खास तौर पर हाथ से तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि 12,638 छोटे छोटे हीरों को जड़कर बनाया गया है।

इसका वजन करीब 165 ग्राम बताया है। इस अंगूठी को बनाने वाले 25 वर्षीय हर्षित बंसल के मुताबिक यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस अंगूठी को काफी सरलता से पहना जा सकता है। 

हर्षित ने बताया कि, ‘हमेशा से मेरा टारगेट रिंग में 10 हजार से अधिक हीरे लगाने का था। मैंने इन सालों में बहुत डिजाइन तैयार किए परन्तु वह काम नहीं आए थे।’ इसलिए मैं लगातर इन्हे बनाने में लगा रहा।

अंगूठी को बेचने को लेकर हर्षित ने कहा कि, ‘अभी हमारा इसे बेचने का कोई विचार नहीं है। ये हमारे लिए गौरव का विषय है। इस अंगूठी को खरीदने हेतु ऑनलाइन काफी रिक्वेस्ट मिल रही हैं। लोग इस अंगूठी हेतु एक तरफ भारतीय हुनर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीँ इस रिंग को खरीदने हेतु बहुत लालायित भी हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FreeLucent Computer Book In Hindi or English for Junior Office Assistant IT Jobs

Spaka NewsLucent Computer Book English PDF FreeDownload Here ल्यूसेंट कंप्यूटर बुक हिंदी मेंयहाँ डाउनलोड करें कंप्यूटर सामान्य परिचय (Computer general introduction) कंप्यूटर का विकाश (Computer development) इनपुट तथा आउटपुट (Input and output) मेमोरी (Memory) पर्सनल कंप्यूटर (Personal computer) डेसिंग टूल्स तथा प्रोग्रामिंग भाषा (Driving tools and programming languages) डाटा प्रतिनिधित्व […]

You May Like