काँगड़ा : इग्नू के पेपर में एक युवती अपने रिश्तेदार युवक का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंच गई। इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से धर्मशाला में स्थित परीक्षा केंद्र में युवक की जगह स्नातक का पेपर देने लड़की बैठ गई। केंद्र में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की उपस्थिति के फार्म भरने के दौरान परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ को इसकी जानकारी लगी, जिस पर उन्होंने युवती से पूछताछ शुरू कर दी, साथ ही शातिराना अंदाज अपनाते हुए परीक्षा देने पहुंची युवती के इस मामले को लेकर सदर थाना धर्मशाला में भी सूचना दी, जिस पर युवती व छात्र युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कई परीक्षार्थी इग्नू के माध्यम से डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त करने के लिए पेपर देते हैं। अभी इग्नू के माध्यम से एग्जाम करवाए जा रहे हैं। लड़की उस लड़के की रिश्तेदार बताई जा रही है। हालांकि मामला ध्यान में आने के बाद इसकी शिकायत धर्मशाला पुलिस थाना में की गई है। धर्मशाला कॉलेज अचार्य डाॅ. राजेश शर्मा ने कहा कि लड़के के स्थान पर एक लड़की पेपर देने बैठी थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाना धर्मशाला में की गई है। उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया गया है।