हिमाचल : बिना ड्राइवर के चली कार, मची अफरातफरी, चपेट में आए पांच लोगों में से एक व्यक्ति गंभीर ……………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : पालमपुर बाजार में एक कार बिना चालक के लुढ़क गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि 4-5 अन्य लोग भी कार की चपेट में आने से घायल हुए। घटना वार्ड नंबर-3 में गुरुद्वारा रोड पर घटी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं घायल व्यक्ति को डाॅ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार को चालक द्वारा सड़क किनारे पार्क किया गया था तथा कार में एक महिला बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी। ढलान होने के कारण कार लुढ़क गई तथा कार की चपेट में आधा दर्जन के करीब राहगीर आ गए।

एक व्यक्ति कार के साथ कई फुट तक घिसटता हुआ चला गया तथा कार के नीचे फंस गया। उक्त व्यक्ति को लोगों ने कार को उठाकर निकाला तथा नागरिक चिकित्सालय पालमपुर पहुंचाया, जहां उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। घायल ज्ञान चंद (60) टेलरिंग की दुकान में कार्य करता है तथा राजपुर टांडा का रहने वाला है। कार लुढ़कते हुए एक दुकान के साथ जा टकराई। उक्त स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं कई फड़ी वाले भी सड़क किनारे बैठे रहते हैं, ऐसे में यदि कार दुकान से न टकराती तो कई अन्य लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने इस प्रकरण में कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उपमंडल पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: “कहां जा रही हो” पूछने पर बहू ने अपनी ही सास पर कर दिया जानलेवा हमला,जाने पूरी खबर

Spaka Newsऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित अंब उपमंडल के गांव मंजार में एक बहू ने अपनी सास पर कैंची से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अब यह मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है।  पीड़ित […]

You May Like