हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हिमाचल के लड़के नीतीश भलूनी टप्पू की भूमिका में नजर आएंगे, जो शिमला के शहर रामपुर के गांव तकलेच का रहने वाला है. मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक शुरू से ही नीतीश को मुंबई ले गया।
हालांकि भलूनी ने हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है, लेकिन कुछ अलग करने और कुछ अलग करने की उनकी इच्छा उन्हें मुंबई ले गई और अब नीतीश बीटीवी पर प्रसारित होने वाले नाटक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
,
कुछ अलग करने का जुनून मुंबई ले गया
इस उपलब्धि से उनका व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल भी बन गया है। इस बारे में नीतीश के पिता खासकर लाल भलुनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नीतीश शुरू से ही मेहनत कर कुछ अलग करना चाहते थे.
पिता ने बताया कि वह हमेशा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए ना कहते थे। हालांकि उन्होंने हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। उन्हें कंपनी में नौकरी भी मिली, लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद वह नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए। वह वहां 4 साल तक रहे।
पिता ने बताया कि नीतीश अपनी उम्र के हिसाब से मेरी डोली मेरा अंगना, विघ्न हरता गणेश और मैडम सर जैसे सीरियल में भी काम कर चुके हैं.