हिमाचल के शिमला में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप,हत्या की आशंका…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राजधानी में 17 साल के नाबालिग किशोर का फंदे से लटका शव मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि एक और शव बरामदगी की घटना सामने आई है। पुलिस स्टेशन ढली के अंतर्गत चमियाना क्षेत्र में सोमवार को कमरे में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया है। ऐसे में व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

मृतक की पहचान 52 वर्षीय दुनी चंद के रूप में हुई है। वह शिमला से सटे सुन्नी का मूल निवासी था और दर्जी का काम करता था। पुलिस के मुताबिक मृतक के पेट पर चाकू के कई घाव हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड भी बुलाए गए हैं। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  


Spaka News
Next Post

6 जून मंगलवार को होगी हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक

Spaka NewsSpaka News

You May Like

Open

Close