हिमाचल: 11 से 24 जुलाई तक होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू की श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर सोमवार को निरमंड के DC आशुतोष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने भी हिस्सा लिया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा 11 से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। श्रद्धालुओं को यात्रा में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए यात्रियों को 200 रुपए फीस के अलावा अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी अपलोड करवाना होगा।

DC ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी यात्रा के दौरान 5 बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन के अलावा स्वास्थ्य चेकअप, रेस्क्यू टीम व इमरजंसी सुविधाएं मुहिया करवाई जाएगी। सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष दल गठित किया जाएगा। बैठक में SDM मनमोहन सिंह, DSP रविंद्र नेगी, पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर, बुद्धि सिंह ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रधान प्रेम ठाकुर, गोविंद प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spaka News
Next Post

Internatinal Yoga Day 2022:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रिज पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित लाखों स्कूली बच्चों ने किया योग.....

Spaka Newsशिमला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवभूमि के लाखाें लोगें ने एक साथ सार्वजनिक स्थलों से लेकर अपने घरों में योग किया। रिज मैदान पर आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित स्कूली बच्चे और शहर के लोग शामिल हुए। इसके अलावा चार केंद्रीय […]

You May Like