हिमाचल : नकाबपोशों ने नशा निवारण केंद्र के संचालक से मारपीट कर छीनी कार, नकदी व मोबाइल……………………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: लोअर बढ़ेडा के नशा निवारण केंद्र संचालक के साथ बुधवार आधी रात को नकाबपेाश लोगों ने मारपीट (Beating) की। इसके बाद उन्होंने उसकी कार, बंदूक, नकदी और मोबाइल चोरी करके ले गए। केंद्र संचालक ने पंजाब (Punjab) के एक व्यक्ति पर मारपीट व चोरी करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस (Police) को दी शिकायत में राहुल सिंह निवासी रक्कड़ कॉलोनी ऊना (Una) ने बताया लोअर बढ़ेडा में उसकी माता के नाम से नशा निवारण केंद्र चलाया जा रहा है। बुधवार रात को जब वह वहां पर सो रहा था, तब कुछ नकाबपोश लोग उसके कमरे में डंडे लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि जाते समय नाकाबपोश उसे बाथरूम (Bathroom) में बंद करके चले गए। जब उसने शोर मचाया तो केंद्र का कर्मी आया और उसे बाहर निकाला। बाहर आकर उसने देखा कि वे लोग उसकी बंदूक, कार (Car), नकदी सहित पर्स व मोबाइल भी ले गए। राहुल ने बताया कि पिछले महीने पंजाब (Punjab) के एक युवक ने उसके केंद्र पर आकर उसके साथ झगड़ा किया था। हो सकता है कि यह नकाबपोश वही हो। शिकायतकर्ता ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी (DSP) हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : युवक की बहादुरी को सलाम, तालाब में डूब रहे लड़के की बचाई जान,जाने पूरी खबर

Spaka Newsकांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दिव्यांग युवक के बहादुरी की खबर सामने आई है। घटना नूरपुर ब्लाक की है जहां एक हाथ से दिव्यांग युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर तालाब में डूब रहे लड़के की जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार घटना नूरपूर ब्लाक की सुलयाली […]

You May Like