भाजपा को झटका, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा से संबंध रखने वाली जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद कुल्लू की पूर्व अध्यक्षा रोहिणी चौधरी और पूर्व जिला भाजयुमो के अध्यक्ष हरिराम चौधरी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

रोहिणी चौधरी व हरीराम चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से बंजार की राजनीति में एक नया मोड़ आया गया है। गौर रहे कि रोहिणी चौधरी 5 वर्षों तक जिला परिषद अध्यक्ष रही हैं और उन्होंने जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है। यही नहीं पूरे धाउगी व रेला वार्ड सहित पूरे बंजार क्षेत्र में रोहिणी चौधरी का वर्चस्व है।

चुनावी बेला में उनका कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए नुकसान माना जा रहा है। उधर हरिराम चौधरी भाजयुमो सहित कई संगठनों में रहे हैं और युवाओं में इनकी अच्छी पकड़ रही है। रोहिणी चौधरी को भाजपा धूमल गुट की मानती रही और उन्हें साइड लाइन लगाने का प्रयास हमेशा स्थानीय नेतृत्व द्वारा किया गया


Spaka News
Next Post

हिमाचल चुनाव के लिए CPIM ने जारी किया घोषणा पत्र, बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार रुपये देने का किया वादा,व मजदूरों को 26 हज़ार….

Spaka Newsहिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर CPIM ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि जो भी दल सता में आएगा, उस पर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने और मजदूरों का मासिक वेतन 26 हजार करने का दबाव बनाएंगे। पार्टी सचिव डॉ. ओंकार शाद […]

You May Like