हिमाचल ने खोया एक और सपूत, कांगड़ा का जवान राकेश भी अरुणाचल में बर्फीले तूफान में हुआ शहीद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अरुणाचल के कामेंग सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आकर हिमाचल के एक और जवान ने अपना बलिदान दिया है। शहीद राइफलमैन राकेश सिंह कांगड़ा जिला के बैजनाथ का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार बैजनाथ की कंदराल पंचायत के महेशगढ़ का रहने वाला राकेश (26) पुत्र जिगरी राम भी उस पेट्रोलिंग टीम में शामिल था जो बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी। राकेश सिंह की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर पर मातम पसर गया।राकेश कुमार करीब 7 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। राकेश के घरवालों को उसके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से घर व समूचे गांव में एक शोक की लहर दौड़ गई है।

राकेश सिंह बीते 4 माह पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था। करीब सवा साल पहले इनकी शादी हुई थी, इनका एक 4 महीने का बेटा भी है। राकेश के पिता जिगरी राम भी सेना से सेवानिवृत्त है।

अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में हिमाचल को दो जवान शहीद हुए हैं इनमें एक बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के सेऊ गांव के अंकेश भारद्वाज हैं। सेना की पूर्वी कमान ने देर रात शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जानकारी दी। पूर्वी कमान ने लिखा- हवलदार जुगल किशोर, राइफलमैन अरुण कट्टल, राइफलमैन अक्षय पठानिया, राइफलमैन विशाल शर्मा, राइफलमैन राकेश सिंह, राइफलमैन अंकेश भारद्वाज और गनर गुरबाज सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देती है।जवानों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम ने कहा- अरुणाचल प्रदेश में एवलॉन्च के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से दुखी हूं। हम अपने देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया। राष्ट्रपति ने कहा- अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण सैनिकों की मौत शब्दों से परे एक त्रासदी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Murder Case: पिंजौर में बिलासपुर के युवक का मर्डर करने वाले 4 गिरफ्तार ..........................

Spaka Newsहरियाणा के कालका में पिंजौर की रथपुर कॉलोनी में हिमाचल के युवक की हत्या कर शव बोरी में बंद करके नाले में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंस्पेक्टर अमन कुमार और थाना पिंजौर प्रंबधक निरिक्षक रामपाल […]

You May Like