हिमाचल : कालका-शिमला रेलवे लाइन पर शोघी में पटरी से उतरी रेल कार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक रेल कार पटरी से उतर गई। रविवार दोपहर हुए इस हादसे में रेल कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। वहीं रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालका से शिमला आ रही रेल कार (72451) शोघी के समीप पटरी से उतर गई। उस समय रेल कार में पांच यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस हेरिटेज ट्रैक पर यह रेल कार काफी समय से चल रही है। इस रेल कार में सफर करने को पर्यटक ज्यादा तवज्जो देेते हैं। रेल कार की रफ्तार ज्यादा नहीं होती। इस कारण पटरी से उतरने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे के दौरान सवारियां सहम गईं थीं। 

रेलवे स्टेशन शिमला के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि रेल कार अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई। लेकिन इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। फिलहाल शिमला- कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है। रेलवे ट्रैक बहाल होते ही ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू कर दी जाएगी।

       बता दें कि कालका-शिमला रेल ट्रैक विश्व धरोहर  में शामिल है। यहां आधा दर्जन ट्रेनों की आवाजाही होती है। वहीं रेल कार विशेष बुकिंग पर चलती है। इसमें अधिकतर पर्यटक ही सफर करते हैं। पर्यटन सीजन में सैलानी इस ट्रेन से सफर कर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का नजारा लेते हैं। 


Spaka News
Next Post

बिलासपुर में युवती ने लगाया फंदा मामले में प्रेमी के पिता पर हत्या का आरोप,जाने पूरी खबर

Spaka Newsचंडीगढ़ से आई युवती द्वारा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है, उसे गला घोट कर मारा गया है, जिसे बाद में आत्महत्या बताया गया है। लड़की की मां रुखसाना बेगम ने कहा कि […]

You May Like