हिमाचल:आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत, दो बच्चे भी झुलसे …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : जिला मुख्यालय के साथ लगते जलग्राम में रविवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि महिला के दो बच्चे भी इस दौरान झुलस गए।  मृतक महिला की पहचान सीता देवी पत्नी इंद्र कुमार निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से जलग्रां मेंं झुगी झोपड़ी में रहती थी।

पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं घायल दोनों सगे भाईयों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को अचानक बदले मौसम के साथ बारिश शुरू हो गई। जलग्रां में तेज बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर गई, जिससे सीता देवी निवासी दरभंगा व उसके दो बेटे आदित्य कुमार व शिवराज चपेट में आ गए।

बिजली में झुलसे तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर सीता देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आदित्य कुमार व शिवराज का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है, जो कि खतरे से बाहर बताए जा रहे है। बताया जा रहा है मृतक महिला गर्भवती थी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 12 सितंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 12 September 2022 : कार्य क्षेत्र में लाभ के योग, निवेश करने में बरतें सावधानी......

Spaka Newsराशिफल ग्रह नक्षत्रों के चाल पर निर्भर करता है राशिफल के माध्यम से विभिन्न राशियों के काल खंडों के विषय में भविष्यवाणी की जा सकती है अश्विन मास के दूसरे के दिन यानी आज (सोमवार) को कुछ राशि के जातकों के अच्छा तो कुछ के बुरा साबित हो सकता […]

You May Like

Open

Close