हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत चकमोह गांव से अग्निकांड का मामला सामने आया है, जहां तीन भाइयों का मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 9:30 बजे पेश आई जब गांव के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक धुएं के साथ आग की लपटें मकान से निकलनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग आग बुझाने मौके पर पहुंचे और साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तंग रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी घटनास्थल तक न पहुंच सकी व छोटी गाड़ी द्वारा वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया गया, हालांकि गांव वासियों का सहयोग काफी रहा। बता दें कि राजकुमार ज्ञानचंद व ठाकुरदास तीन भाई का दो मंजिला कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे थे जिनमें ठाकुरदास की माली हालत ठीक नहीं है। इस घटना में मकान की ऊपरी मंजिल पर रखा सारा सामान राख हो गया, जबकि छत भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल प्रभावितों को ढांढस बढ़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे। प्रशासन की तरफ से एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा ने प्रभावितों को 10 हजार की फौरी राहत के अलावा कंबल बांटे व 20 दिनों का राशन देने की घोषणा की है।