सर्द मौसम में हमीरपुर में तीन भाइयों का दो मंजिला मकान चंद मिनटों जलकर राख

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत चकमोह गांव से अग्निकांड का मामला सामने आया है, जहां तीन भाइयों का मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 9:30 बजे पेश आई जब गांव के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक धुएं के साथ आग की लपटें मकान से निकलनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग आग बुझाने मौके पर पहुंचे और साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तंग रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी घटनास्थल तक न पहुंच सकी व छोटी गाड़ी द्वारा वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया गया, हालांकि गांव वासियों का सहयोग काफी रहा। बता दें कि राजकुमार ज्ञानचंद व ठाकुरदास तीन भाई का दो मंजिला कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे थे जिनमें ठाकुरदास की माली हालत ठीक नहीं है। इस घटना में मकान की ऊपरी मंजिल पर रखा सारा सामान राख हो गया, जबकि छत भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही देर रात बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल प्रभावितों को ढांढस बढ़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे। प्रशासन की तरफ से एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा ने प्रभावितों को 10 हजार की फौरी राहत के अलावा कंबल बांटे व 20 दिनों का राशन देने की घोषणा की है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने 47.36 करोड़ से निर्मित संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने 47.36 करोड़ से निर्मित संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन कियाशिमला शहर में टैªफिक की समस्या का होगा स्थाई समाधानमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां 47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग मौजूदा ढली टनल के सामानांतर बनाई गई […]

You May Like