हिमाचल के इस जिले में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के विभिन्न पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में 20 अक्तूबर शाम 5:00 बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। 

योग्यता एवं मानदंड
कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आवदेन करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का परिवार 1 जनवरी, 2023 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र (फीडर एरिया) के सर्वेक्षण के अंतर्गत आता हो। आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र  के सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले परिवारों की सूचना संबंधित आंगनबाड़ी के सर्वे रजिस्टर में से देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसका प्रमाणपत्र नायब तहसीलदार /तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी की ओर से प्रमाणित/ प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसका प्रमाण पत्र समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। इसके बाद किसी भी आवेदक से आवेदन, दस्तावेज प्राप्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 25 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे सभी मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-225538 व संबंधित पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद
बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं के विभिन्न पद भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्र समूर कलां, आदर्शनगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैंसरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1 व वाल्मीकी मोहल्ला-1 बहडाला में आंगनबाड़ी वर्करस के पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र राजपूत मोहल्ला-1 बहडाला, रायपुर-4, लमलेहड़ा-2, लमलेहड़ा ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र संख्या 16 बसदेहड़ा, केंद्र नंबर 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा-2, भटोली-2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला-2, प्रेमनगर ऊना, रामपुर-2, धमांदरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत व रामपुर हरिजन मोहल्ला में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे।


Spaka News
Next Post

टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सिंतबर से होगी शुरू ओपन हार्ट सर्जरी, पीजीआई के चक्करों से मिलेगा छुटकारा

Spaka Newsडाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा में 25 सितंबर ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएगी। एचपीटीडीसी के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। आरएस बाली ने कहा कि हार्ट अटैक होने पर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या […]

You May Like