टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सिंतबर से होगी शुरू ओपन हार्ट सर्जरी, पीजीआई के चक्करों से मिलेगा छुटकारा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा में 25 सितंबर ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएगी। एचपीटीडीसी के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। आरएस बाली ने कहा कि हार्ट अटैक होने पर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या फिर जालंधर के लिए रैफर करना पड़ता था। अब पहली बार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टांडा मेडिकल कालेज में 25 सितंबर से कॉर्डियो की सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोयर हिमाचल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। टांडा मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी के 30 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

न्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के टेंडर कर दिए गए हैं। टांडा मेडिकल कालेज में पेट स्कैन की भी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए 15 से 20 करोड़ बजट सेंक्शन किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ सीपीएस किशोर लाल, विधायक मलिंद्र राजन, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा और सीटीवीएस सर्जन डा. पठानिया एवं यशवंत वर्मा भी उपस्थित रहे


Spaka News
Next Post

पटवारियों के 209 पद भरेगी सरकार : सुक्खू

Spaka Newsप्रदेश भू-राजस्व (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने विभाग पर इस काम को थोपा नहीं है, बल्कि इसे समयबद्ध किया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को एक वर्ष देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पटवारियों के 209 पद भरने […]

You May Like