डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा में 25 सितंबर ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएगी। एचपीटीडीसी के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। आरएस बाली ने कहा कि हार्ट अटैक होने पर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या फिर जालंधर के लिए रैफर करना पड़ता था। अब पहली बार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टांडा मेडिकल कालेज में 25 सितंबर से कॉर्डियो की सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोयर हिमाचल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। टांडा मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी के 30 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
न्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के टेंडर कर दिए गए हैं। टांडा मेडिकल कालेज में पेट स्कैन की भी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए 15 से 20 करोड़ बजट सेंक्शन किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ सीपीएस किशोर लाल, विधायक मलिंद्र राजन, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा और सीटीवीएस सर्जन डा. पठानिया एवं यशवंत वर्मा भी उपस्थित रहे