श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटा, 38 लोग घायल, 10 लोगों की हालत गंभीर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिले के सिक्कर का परोह गांव में पिकअप ट्राला पलटने से उसमें सवार 38 श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया गया है।श्रद्धालु माता ज्वालाजी मंदिर माथा टेकने के बाद नैना देवी के लिए जा रहे थे, लेकिन ज्वार के निकट तीखी उतराई पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप ट्राला पलट गया।श्रद्धालु सोमवार को माता ज्वाला जी मंदिर पहुंचे थे। जहां से वह मंगलवार को माता नैना देवी मंदिर में शीश नवाने जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।

हादसे के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। तहसीलदार अंब प्रेम लाल धीमान, नायब तहसीलदार अंब कमलेश कुमार ने अस्पताल में मरीजों के हाल का जायजा लिया। तहसीलदार अंब प्रेम लाल धीमान ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पांच-पांच हजार और दो घायलों को ढाई-ढाई हजार रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किया गया है।


Spaka News
Next Post

साबधान रहे: अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने व्यक्ति से ठगे 27.14 लाख, जांच शुरु

Spaka Newsमण्डी जिले के व्यक्ति से अश्लील वीडियो बनाकर 27.14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार महिला ठग ने पहले उक्त व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल की उसके बाद उनमें […]

You May Like