ऊना : जिला के नंगड़ा गांव में 75 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मृतका के बेटे ने पड़ोसियों को अपनी मां की मृत्यु होने की बात कही और खुद घर से चला गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने पंचायत प्रधान को मामले की जानकारी दी, पंचायत प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पंचायत प्रधान रणविजय सिंह ने बताया कि उन्हें गांव के कुछ लोगों द्वारा ही बुजुर्ग महिला की मौत की जानकारी दी गई थी और महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया है इसलिए पुलिस को मामले की सूचना दी गई है ताकि मौत की असल कारणों का पता चल सके। पंचायत प्रधान ने बताया कि महिला की मौत के बाद से ही बेटा भी घर से गायब है। मृतका की पहचान मेहरो देवी (75) पत्नी स्वर्गीय हरमेश चंद के रूप में हुई है।
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद खुद एएसपी प्रवीण धीमान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
एएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है, जबकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका के बेटे ने ही उन्हें मौत की जानकारी दी है और उसके बाद से वो खुद गायब है।