प्रदेश सचिवालय के आर्मजडेल भवन फेज-3 में होगी विधायक प्राथमिकता बैठकें…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी, 2025 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय के आर्मजडेल भवन, फेज-3 कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।

3 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सोलन, चम्बा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

4 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक शिमला और मंडी जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

इन बैठकों में वार्षिक बजट 2025-26 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। 

बैठकों में विधायकों से वर्ष 2025-26 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मनाया स्थापना दिवस...

Spaka Newsराज्यपाल ने एचपी-एसडीआरएफ की उपलब्धियों और भविष्य के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला अनुकरणीय कार्य के लिए नौ स्वयंसेवकों को किया सम्मानित राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के स्थापना दिवस समारोह और हिमाचल आपदा तैयारी माह के समापन के दौरान […]

You May Like