होटल मैनेजर की हत्या का मामला मनाली पुलिस ने कुछ ही घण्टों में सुलझाया , साडू व दोस्त गिरफ्तार..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मनाली पुलिस ने कुछ ही घण्टों में सुलझाया मामला, साडू व दोस्त गिरफ्तार
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने एक होटल में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत व्यक्ति की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. वही, मनाली पुलिस की टीम अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. हत्या में कौन-कौन लोग इनके साथ शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, अब दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. पिछले कल दिनांक 01.08.2024 को पुलिस थाना मनाली में सूचना प्राप्त हुई कि अलेउ में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिस सूचना पर उप नि0 नारायण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मनाली अन्य पुलिस कर्मियों सहित मौका का रवाना हुए तो होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी रास्ते के दाहिनी तरफ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। मौका पर उपस्थित श्री पवन कुमार पुत्र श्री धनी राम निवासी गांव सुकराईं बाईं डा0 वाथरी तहसील डलहौजी जिला चम्वा हि0प्र0 व उम्र 48 वर्ष हाल-मैनेजर होटल मनाली ग्रैंड अलेऊ मनाली का ब्यान कलमबन्द किया गया। जिसके मुताबिक मृतक का नाम व पता सुभाष चन्द पुत्र श्री मान सिंह निवासी गांव धार चानणा डा0 ऊरन त0 व थाना कुपवी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 32 वर्ष बतलाया तथा बतलाया कि मृतक सुभाष उपरोक्त होटल मनाली ग्रैंड अलेऊ में बतौर सहायक मैनेजर तैनात था मृतक सुभाष चन्द अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अपने साढू राजीव कुमार निवासी अलेऊ के मकान में किराए पर रहता था। जिसका मकान होटल से 500-600 मीटर की दूरी पर चचोगा की तरफ है। जिस पर अभियोग संख्या 134/24 दिनांक 01.08.24 अधीन धारा 103(1) BNS पुलिस थाना मनाली में पंजीकृत हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मैं शीघ्र मौका पर पहुंचा तो प्रभारी पुलिस थाना मनाली भी मौका पर पहुंच चुका था।

मौका पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू भी आए थे तथा घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी के विशेषज्ञों से करवाया गया। यह एक ब्लाईंड मर्डर था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को महज चंद घंटों में ही सुलझाने में सफलता हासिल की है तथा आरोपी राजीव कुमार पुत्र श्री अमर सिंह गांव वजाथल डा0 त0 व थाना नेरवां जिला शिमला हि0 प्र0 व उम्र 32 साल व वीरवल पुत्र श्री मोहन सिंह गांव रोलिंग डा0 वोचिंग त0 व थाना पधर जिला मण्डी व उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करने के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मृतक सुभाष चन्द की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी भेजा गया है।


Spaka News
Next Post

IGMC Shimla Recruitment, View Full Detail

Spaka News Name of Post Number of Posts Age Limit Last Date Infection Control Nurse 1 18-40 years 14/08/2024 Lab Technician 1 18-40 years 14/08/2024 Data Entry Operator (DEO) 1 21-30 years 16/08/2024 Project Technical Support-lll 3 21-35 years 16/08/2024 Project Technical Support-ll 1 21-30 years 16/08/2024 Project Technical Support-l […]

You May Like