अगर पत्नी काम करें तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है, बांग्लादेशी क्रिकेटर की घटिया पोस्ट वायरल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब उस वक्त मुश्किल में पड़ गए जब सोशल मीडिया पर उनकी महिलाओं के प्रति अपमानजक टिप्पणी वाले पुराने पोस्ट वायरल हो गए। तंजीम हसन साकिब ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर कामकाजी महिलाओं की आलोचना की थी। यह विवाद उस वक्त सामने आया, जब चंद दिन पहले ही उन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को आउट करने के बाद मैच विनिंग आखिरी ओवर डालकर बांग्लादेश में रातों-रात हीरो बनने वाले तंजीम की सच्चाई सामने आने लगी है। महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और नारीवादियों ने उनके पुराने पोस्ट वायरल करने शुरू कर दिए, जिसमें उन्होंने महिलाओं के बारे में घटिया बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

महिलाओं के बारे में घटिया बातें
तंजीम ने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट किया था, ‘अगर पत्नी काम करती है तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है। अगर पत्नी काम करती है, तो परिवार बर्बाद हो जाता है। पत्नी काम करे तो घूंघट खराब हो जाता है। यदि पत्नी काम करती है, तो समाज बर्बाद हो जाता है।’

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1703811035457794460/photo/1

तो अच्छी मां नहीं मिलेगी
हाल के वर्षों में बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि को गति देने वाली कपड़ा फैक्टरियों में अधिकांश महिलाएं काम करती हैं। मगर बहुसंख्यक मुस्लिम देश में रूढ़िवादी पितृसत्तात्मक रवैया बना हुआ है। एक अन्य पोस्ट में, तंजीम ने पुरुषों को चेतावनी दी कि यदि उनके बेटों ने एक ऐसी महिला से शादी की जो विश्वविद्यालय में अपने पुरुष मित्रों के साथ स्वतंत्र रूप से घुलने-मिलने की आदी है, तो उन्हें ‘अच्छी’ मां नहीं मिलेगी।’

हरकत में आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
मामला बढ़ने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ चुका है। तंजीम हसन साकिब के पोस्ट की जांच की जा रहीं हैं। पेरिस स्थित नारीवादी लेखिका और बिजनेसवुमैन जन्नतुन नईम प्रीति ने लिखा कि, ‘बांग्लादेश टीम की जर्सियां उन फैक्टरियों में बनाई जाती हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं। मुझे आपके लिए खेद है कि आप अपनी मां को एक सामान्य इंसान नहीं मानते हैं।’


Spaka News
Next Post

हिमाचल भाजपा में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियाँ.

Spaka NewsSpaka News

You May Like