हमीरपुर : हिमाचल के हमीरपुर में बड़सर विधानसभा की रहने वाली नीना कुमारी पुत्री रमेश चंद एवं रजनी देवी निवासी गांव सकरोह डाकघर बिहरु ने अखिल भारतीय स्तर की नॉर्सैट-5 परीक्षा में 1778वां रैंक हासिल किया है और पएम्स ऋषिकेश में अपनी जगह बनाई है। नीना के पिता टैक्सी चालक हैं। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद पिता ने बेटी को नर्सिंग का कोर्स करवाया। बेटी ने वर्ष 2018 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त कर ली। पिता की तमन्ना थी कि उनकी बेटी नर्सिंग ऑफिसर बने परंतु किस्मत ने करवट ली और संयोगवश बेटी की शादी वर्ष 2019 में हो गई। नीना के पिता ने अपनी ताउम्र की जमापूंजी उसकी कोचिंग पर लगाई और नीना ने भी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात एक करके पहले ही प्रयास में नर्सिंग अधिकारी बनी।
नीना एम्स ऋषिकेश में सेवाएं देगी
पिता ने सोचा था कि ससुराल वाले नीना के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ससुराल वालों ने नीना पर पाबंदियां लगाने शुरू कर दीं और नीना को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सभी मुसीबतों के बावजूद नीना के पिता ने अपने जीवन की सारी जमापूंजी बेटी की कोचिंग पर लगा दी। जो सपना पिता ने देखा था उसे आखिरकार नीना ने साकार कर दिया। 1778 वां रैंक प्राप्त कर अब नीना एम्स ऋषिकेश में सेवाएं देगी। बेटी की सफलता से पिता रमेश चंद फूले नहीं समा रहे।