ऊना। उपमंडल हरोली के दुलैहड़ गांव से एक ट्रक को चोरी कर चोर गगरेट की तरफ भाग गया। अभी वह गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में पहुंचा ही था कि ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया। हालांकि वाहन चोर इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। इससे पहले उसे कोई देख पाता वह घटनास्थल से फरार हो गया। हरोली पुलिस व गगरेट पुलिस अब संयुक्त रूप से अज्ञात वाहन चोर की तलाश में जुट गई है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन व चार बजे के बीच हरोली उपमंडल के दुलैहड़ गांव में अकेले पार्क किए गए ट्रक (Truck) को लॉक खोलकर वाहन चोर इसमें प्रवेश कर गया । ट्रक को लेकर गगरेट की तरफ को निकला।
पुलिस द्वारा ईसपुर-गगरेट सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची, जिसमें ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि वाहन चोर के साथ कोई और साथी भी थे, लेकिन वाहन चोर ट्रक को हिमाचल की सीमा से बाहर ले जाता, इससे पहले ही ट्रक कुठेड़ा जसवालां गांव में सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसने ट्रक चालक को ट्रक से उतर कर पंजावर की ओर तेजी से जाते हुए भी देखा, लेकिन वह यही समझता रहा कि दुर्घटना के बाद चालक अपने परिचतों को बुलाने जा रहा है, इसलिए वह उसका चेहरा भी नहीं देख पाया। इससे पहले कुछ दिन पूर्व चलेट गांव से भी एक ट्रक चोरी हो चुका है, लेकिन पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने के बाद पाया गया कि उस ट्रक की चोरी में वाहन चोर गिरोह का हाथ था। हालांकि उस ट्रक का भी अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि इस बावत हरोली पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है