ड्यूटी में तैनात हिमाचल के CRPF जवान ने खुद को AK-47 से मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के मंडी मे सीआरपीएफ में तैनात हवलदार ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, दिवाली की छुट्टियां मनाकर लौटे थे ड्यूटी पर
न्यूल गांव के सीआरपीएफ में तैनात हवलदार संजय कुमार (38) ने झारखंड के गुमला जिले में अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जयदेवी के न्यूल गांव के सीआरपीएफ में तैनात हवलदार संजय कुमार (38) ने झारखंड के गुमला जिले में अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। देर शाम प्रशासन के माध्यम से परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना मिली। संजय कुमार ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पंचायत प्रधान पावनी देवी के अनुसार संजय कुमार की पार्थिव देह मंगलवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की बात कही गई है।
बुधवार दोपहर तक पार्थिव देह घर पहुंचेगी। संजय कुमार दीपावली मनाने के लिए करीब 20 दिन पहले ही घर पहुंचा थे। जहां परिजनों के साथ दिवाली मनाई। 19 नवंबर को ही संजय कुमार घर से झारखंड में 218 सीआरपीएफ बटालियन सिलम गुमला के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने पर वह लगातार रोजाना परिवार के साथ संपर्क में थे। इस दौरान सोमवार को ऐसा क्या हुआ कि सर्विस गन एके-47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पंचायत प्रधान पावनी देवी ने बताया संजय कुमार का बेहद हंसमुख व्यक्तित्व था।


Spaka News
Next Post

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को लगेगी, इन मामलों की भी होगी सुनवाई

Spaka Newsराष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को आयोजित होगी। इसमें विभिन्न प्रकार के मामले प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर के सचिव जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम से संबंधित मामले, मनी-रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली, पानी, भरण-पोषण […]

You May Like