राज्यपाल ने पेंशनर कल्याण संघ की स्मारिका का विमोचन किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में पेंशनर कल्याण एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की स्मारिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पेंशनधारकों ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होेंने कहा कि एसोसिएशन पेंशनधारकों के बीच सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
राज्यपाल ने एसोसिएशन की गतिविधियों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पेंशनधारकों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने एसोसिएशन से भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने उत्तराखंड में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया

Spaka Newsएसजेवीएन ने आज श्रीमती गीता कपूर, सीएमडी, एसजेवीएन और श्री शैलेंद्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड के टिहरी में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आज नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर […]

You May Like