हिमाचल : चिप व बैटरी के साथ गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच से ये खुलासा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सुंदरनगर: शनिवार शाम बीएसएल कॉलोनी में बस स्टैंड के निकट सड़क पर चिप व बैटरी लगा एक गुब्बारा मिलने से लोगों में हड़ंकप मच गया. जब स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी तो वह आशंकित होकर बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए. लेकिन गुब्बारे के पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. इसी दौरान किसी ने बीएसएल थाना को इस बारे में सूचित कर दिया.

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गुब्बारे को चिप व बैटरी के साथ कब्जे में ले लिया. इस दौरान थाने में की गई जांच में पाया गया कि यह गुब्बार सुंदरनगर स्थित मौसम विभाग के कार्यालय का था. जो मौसम का अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गैस से भरा गुब्बारा जिस रस्सी के साथ बांधा गया था वह टूटने के कारण वह उड़ कर बस स्टैंड तक पहुंच कर फूट गया. डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के साथ बातचीत में यह साफ हो गया है कि गुब्बारा मौसम का अनुमान लगाने के लिए लगाया गया था. यह वहां से बस स्टैंड तक कैसे पहुंचा इसको लेकर जांच की जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल: महिलाओं के बीच जमकर खूनी संघर्ष, एक ने दूसरी पर दराटी से हमला कर किया लहूलुहान

Spaka Newsऊना: हिमाचल में दो महिलाओं के बीच जमकर खूनी संषर्घ (Bloody Clash) हुआ। इसमें एक महिला ने दूसरी महिला की आंख पर दराटी से हमला (Attack) कर लहूलुहान कर दिया। मामला ऊना (Una) जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत कृष्णा नगर से सामने आया है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे […]

You May Like