शिमला : 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, साड़ी से बनाया फंदा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बालूगंज थाना अंतर्गत फागली क्षेत्र का है और इससे मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालूगंज थाना को रविवार देर शाम को सूचना मिली कि लेबर हॉस्टल फागली के पास एक लड़के ने फंदा लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार मृतक के पिता पवन कुमार रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनका बेटा आदित्य फंदे से लटका हुआ था। मौके से पुलिस को एक केसरी रंग की साड़ी मिली, जिससे मृतक ने फंदा बनाया था। पुलिस ने साड़ी को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम IGMC शिमला में करवाया जा रहा है। अब तक की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता सामने नहीं आई है।

पुलिस ने इस मामले को धारा 194 BNSS के तहत दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है। इस घटना से मृतक के दोस्तों और आसपास के लोगों में भी गहरा दुख है और सभी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। मृतक दो भाइयों में छोटा था और परिवार के लिए यह बहुत बड़ा आघात है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने भेंट की...

Spaka Newsराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।राज्यपाल को कुलदीप कुमार ने अनुसूचित जाति समुदाय के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए आयोग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों और पहलों से अवगत करवाया।आयोग […]

You May Like