HPU हॉस्टल में देर रात को हंगामा:यूपी के रहने वाले छात्र को पीटा; कमरे में रखा लैपटॉप……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। गुरुवार रात को एचपीयू के छात्रों के बीच फिर मारपीट (Fight) का सामने आया है। यहां एक छात्र ने हॉस्टल (Hostel) में रहने वाले छात्रों पर उसे पीटने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस एचपीयू पहुंच गई। पीड़ित छात्र ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है। आयुष श्रीवास्तव निवासी गोविंदपुर रोहनिया वाराणसी यूपी (UP) ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस (Police) को बताया कि वह शहीद भगत सिंह हॉस्टल के कमरा नंबर-211 में रहता है। रात को वह अपने दोस्त अभिषेक व विकास कुमार के साथ कमरे में मौजूद था।

तभी आरोपी छात्र आशीष, मोहित और राजीव कमरे में आ धमके और सीधे मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उसका लैपटॉप, चश्मा और स्टडी टेबल तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ऐसे में आज इस मामले में गिरफ्तारियां भी हो सकती है। वहीं मारपीट के पीछे क्या कारण रहा होगा इसका पुलिस कारण तलाशने में लगी हुई है। एचपीयू प्रशासन ने हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही है। मारपीट को लेकर एसपी डॉ मोनिका ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया गया और विवाद के कारणों की जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

ऊना में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर बच्चे से मारपीट करने का लगा आरोप ,पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला किया दर्ज...........

Spaka News जिला के धमांदरी स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों की निर्मम पिटाई मामले में प्रधानाचार्य पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच के लिए स्कूल जा पहुंचे हैं। पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि […]

You May Like