बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है। 15 अगस्त के मौके पर अक्षय ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा- अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी हैं। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.. जय हिंद। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के पास अभी तक कनाडा की नागरिकता थी। इसके चलते लोग उन्हें अक्सर कैनेडियन कुमार कहकर ट्रोल भी करते थे। अक्षय कुमार को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार ने नागरिकता दी थी। अक्षय ने दिसंबर 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।
Dil aur citizenship, dono Hindustani. Happy Independence Day! Jai Hind!