हिमाचल के ऊना में मंदिर में मिला दो दिनों से लापता 25 वर्षीय युवक का शव………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना में पुलिस थाना हरोली के तहत घर के नजदीक बने मंदिर के समीप पिछले दो दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विकास कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है।हालाँकि युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, विकास वीरवार को घर से उद्योग में काम के लिए जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन युवक वापिस घर नहीं लौटा। जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की परन्तु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

इसके बाद थक-हारकर परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शनिवार शाम को विकास कुमार का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली मोहन रावत ने की है।


Spaka News
Next Post

रोबोटिक सर्जरी आधुनिक स्वास्थ्य सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री

Spaka Newsसरकार द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज में दो रोबोटिक कैथलैब को स्वीकृति राज्य सरकार ने जिला कांगड़ा के टांडा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दो रोबोटिक कैथलैब स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन को विस्तृत प्रस्ताव देने को कहा गया है। […]

You May Like