2 साल से बिना वीजा के भारत में रह रही थी चीनी महिला,दारचा चेक पोस्ट पर चीनी महिला गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दारचा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने चीनी मूल की महिला को हिरासत में लिया है. चीनी मूल की यह महिला टैक्सी के माध्यम से लेह की ओर जा रही थी. लेकिन महिला के पास वीजा न होने के चलते लाहौल स्पीति पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के (Chinese woman arrested at Darcha) अनुसार जिला लाहौल स्पीति की पुलिस चेक पोस्ट दारचा में एक टैक्सी वाहन, लेह जाने के लिए पहुंचा. दारचा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त वाहन की तलाशी करने के साथ वाहन में बैठीं सवारियों की भी जानकारी ली गई. जिसमें एक महिला विदेशी मूल की प्रतीत होने पर संबंधित महिला से पूछताछ कर इसका पासपोर्ट व भारतीय वीजा चेक किया गया.

उक्त महिला चीन की नागरिक पाई गई. जिसके पास भारत में रहने का वीजा समाप्त हो चुका था और करीब 2 वर्ष से भारत में बिना वीजा के रह रही थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना केलांग से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और संबंधित चीनी मूल की महिला के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस (Chinese woman arrested at Darcha) ने विदेशी महिला को अदालत में पेश किया जहां पर उसे 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी केलांग मानव वर्मा ने बताया कि सामरिक दृष्टि से जिले का महत्व होने के कारण जिले की चेक पोस्टों में आने-जाने वालों की जांच की जाती है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चिप व बैटरी के साथ गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच से ये खुलासा…

Spaka Newsसुंदरनगर: शनिवार शाम बीएसएल कॉलोनी में बस स्टैंड के निकट सड़क पर चिप व बैटरी लगा एक गुब्बारा मिलने से लोगों में हड़ंकप मच गया. जब स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी तो वह आशंकित होकर बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए. लेकिन गुब्बारे के पास जाने की […]

You May Like