हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की खबर सामने आई है। मामला दभोटा बैरियर का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दभोटा बैरियर पर नाका लगाकर आने-जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह इस चेकिंग को लीड कर रहे थे।इसी दौरान नालागढ़ की तरफ से एक आल्टो कार तेज रफ्तार में आई। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को नहीं रोका तथा कार को उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आरक्षी अमरजीत सिंह के अलावा वहां आरक्षी जगबीर सिंह व होमगार्ड केवल सिंह मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि अगर वे छलांग लगाकर साइड में नहीं होते तो वह उसे व उसके साथियों को कुचल सकता था।
गनीमत यह रही कि पुलिस कर्मियों ने तुरंत छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। आरोपी कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद भरतगढ़ (पंजाब) की ओर भाग गया, लेकिन कीरतपुर में पंजाब पुलिस ने उसे धर दबोचा। पंजाब पुलिस ने आरोपी की कार से 21 पेटी देशी शराब बरामद की है। घटना के बाद नालागढ़ पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि पंजाब पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज अवैध शराब की खेप सहित गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के मामले को हिमाचल स्थानांतरण की मांग की जाएगी। आल्टो कार में 21 पेटी देशी शराब बरामद की गई है, जो कि चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी। उधर, पुलिस चौकी दभोटा के मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि सुबह के समय नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान आरोपी ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
राज्यपाल ने श्रवण एवं दृष्टिबाधित स्कूल सुन्दरनगर का दौरा किया
Sun Dec 26 , 2021