अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दंपति की मौत, 5 घायल

Avatar photo Spaka News
Spaka News

रविवार को माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रही एक कार आहूण में खाई में गिर जाने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए हैं। मृतकों में एक दम्पति व घायलों में उनके 2 बच्चे, सास-ससुर व एक भांजा शामिल है।घायलों को सिविल अस्पताल बगस्याड़ से नेरचौक मैडीकल कालेज रैफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप कुमार गांव राजपुरा, तहसील सदर व जिला बिलासपुर और संदीप निवासी राजपुरा के रूप में हुई है।घायलों में 4 वर्षीय हर्ष पुत्र संदीप, 1 वर्षीय पूर्वी पुत्री संदीप, 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र जगत राम निवासी रामशहर, जिला सोलन, 48 वर्षीय राजो देवी पत्नी धर्मपाल निवासी रामशहर, जिला सोलन और 20 वर्षीय बलदेव राज पुत्र बबलू राम निवासी कलर आनन्दपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार संदीप अपनी पत्नी, बच्चों, भांजे और सास-ससुर के साथ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था कि चैलचौक-जंजैहली सड़क पर आहुण के समीप हादसा हो गया। हादसे में संदीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी नीलम ने बगस्याड़ अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस ने दम्पति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा घटना की छानबीन की जा रही है। एसडीएम ललित पोसवाल ने बताया कि मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।


Spaka News
Next Post

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 06 रिक्त पदों को भरने हेतु 09 जुलाई को होंगे साक्षात्कार

Spaka Newsमहिला एवं बाल विकास हि.प्र. के अंतर्गत बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी )के अधीनस्थ संचालित किये जा रहे आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के विभिन्न रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षात्कार लिये जाने हैं जिनके लिए 09 जुलाई 2024 को साक्षात्कार उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रातः […]

You May Like