हिमाचल : भाजपा नेता तरसेम भारती को 8 साल पुराने मामले में 18 माह की सजा,जानिए क्या है मामला…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन: हिमाचल में एक बीजेपी नेता को अदालत ने 18 माह की सजा सुनाई है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तरसेम भारती इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में भी शामिल था। लेकिन इससे पहले ही कोर्ट ने तरसेम भारती को 18 माह की सजा सुना दी। अदालत के इस फैसले के बाद अब उनके राजनीतिक करियर पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कोर्ट ने यह फैसला मंगलवार को सुनाया। अदालत ने उन्हें आठ साल पहले के एक मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई।

यह मामला 15 अक्टूबर 2014 का है। जबकि वाकनाघाट में ग्रामीण शव यात्रा में हालड्ड वाला श्मशान घाट जा रहे थे। इसी बीच जब शव यात्रा (Funeral Procession) स्टोन क्रशर के नीचे से गुजर रही थी तो वहां पर पहाड़ी पर काम कर रही पोकलेन मशीन के ऑपरेटर से कुछ देर काम रोकने का आग्रह किया। लेकिन उसने काम जारी रखा। जिसके चलते पहाड़ी से बड़े पत्थर नीचे गिरने शुरू हो गए और उनकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्टोन क्रशर के मालिक तरसेम भारती व पोकलेन ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में मुकदमा शुरू हुआ। जिसके आठ साल बाद आज मंगलवार को कंडाघाट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) ने अपना फैसला सुनाया।


Spaka News
Next Post

जन कल्याण और हर क्षेत्र का समान विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसभाएं की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत खारसी के गांव खारसी, ग्राम पंचायत मझोठी के गांव देवधार तथा ग्राम पंचायत कोटला खनूला […]

You May Like

Open

Close