एशियन गेम्स : हिमाचल की बेटी सिरमौर के शिलाई की रितु नेगी भारतीय कबड्डी टीम की बनी कप्तान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

खेल जगत के इतिहास में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दूरदराज शिलाई क्षेत्र के अति दुर्गम शरोग गांव की एक बेटी ने नया इतिहास लिखा है. शरोग गांव की बेटी रितु नेगी इस बार एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व करेगी. वहीं, रितु नेगी की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. लोगों को उम्मीद है कि रितु नेगी की अगुवाई में टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीतेगी. जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान चुनी गई है. जिससे समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है. सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग रितु नेगी की सफलता को हिमाचल को गौरव की बात मान रहे हैं. 19वें एशियन गेम में भाग लेने के लिए रितु दिल्ली एयरपोर्ट से पूरी भारतीय महिला कबड्डी टीम चाइना के लिए उड़ान भर चुकी है. स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य लेकर उड़ान भरेगी. 

बता दें, रितु नेगी कुशल रणनीतिकार के साथ-साथ बेहतरीन कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर हैं. इससे पहले रितु नेगी जूनियर इंडिया टीम के लिए कप्तान रह चुकी हैं. रितु नेगी की अगवाई में जूनियर टीम 2011 में मलेशिया से स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. वहीं, 2018 में 18वीं एशियन गेम्स में भारत के लिए खलते हुए रजत पदक प्राप्त किया है. 

रितु नेगी 2019 में साउथ एशियन गेम्स में नेपाल से स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में भी शामिल थी. रितु नेगी 2013 से लगातार भारतीय रेवले की टीम से खेलती आ रही है.  इससे पूर्व वह हिमाचल के लिए कई पदक जीत चुकी है


Spaka News
Next Post

कुवैत में गायब हुआ हिमाचली युवक, तस्वीर लिए दर-दर भटक रही पत्नी

Spaka Newsऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बहडाला गांव का एक युवक कुवैत में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। हालांकि इस युवक को 23 सितंबर को घर वापसी करनी थी लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई […]

You May Like