हिमाचल : मंदिर में माथा टेकने के बाद मूर्ति से सोने का टीका ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते जमासनी माता मंदिर में चोरी की अजब घटना सामने आई है। माता के मंदिर में माथा टेकने के बहाने से घुसे अज्ञात शातिर चोर ने मूर्ति पर लगा सोने का टीका चुरा लिया है। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

मंदिर कमेटी और पुजारी वर्ग द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है, वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

उपमंडल बंगाणा के प्रसिद्ध जमासनी माता मंदिर में अज्ञात चोर ने माता की मूर्ति पर रखा सोने का टीका चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम अज्ञात चोर मंदिर में माथा टेकने आया। उसने पहले अपनी जेब से अपना पर्स निकाला और पर्स से निकाल कर कुछ पैसे मंदिर में चढ़ाए, जिसके बाद उसने मंदिर में माता की मूर्ति पर सजाया गया सोने का टीका चुपके से उतार लिया। जिसके बाद उसने मंदिर में माथा टेका और वहां से बाहर निकल गया।

हालांकि रात भर न तो पुजारी वर्ग और न ही मंदिर कमेटी के किसी सदस्य को इस घटना की जानकारी मिली। इसकी भनक पुजारियों को तब लगी जब शुक्रवार सुबह माता रानी का श्रृंगार शुरू हुआ। तब पता चला की माता का सोने को टीका गायब था।

मंदिर के सेवादार एयर कमेटी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तब चोर कैमरे की फुटेज में आया अभी चोर की पहचान नहीं हुई है। मंदिर के सेवादार ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्वास्थ्य जांच शिविर में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत

Spaka Newsमंडी : सिविल अस्पताल गोहर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में ऑप्रेशन के लिए बुलाई महिला की मौत हो गई। जैसे ही लोगों को महिला की मौत की खबर मिली, वैसे ही अस्पताल परिसर में सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों […]

You May Like