फोटो शूट करते वक़्त पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटक अक्सर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हैं जिसके चलते उन्हें जान से हाथ धोना पड़ जाता है। ताजा मामले में मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। नदी में गिरने के बाद महिला लापता है। घटना बुधवार देर शाम की है। लापता पर्यटक की पहचान कविता(31) पत्नी अजय निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस स्थानीय लोगों के साथ तलाश कर ही है।


Spaka News
Next Post

सुनील शर्मा बेसहारा पशुओं की मदद करने व युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर कर रहे मिशाल पेश......

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखने वाले सुनील शर्मा बेसहारा पशुओं की मदद करने व युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे हैं. एक निजी कंपनी में काम कर सालाना लाखों का पैकेज लेने वाले सुनील […]
Featured Video Play Icon

You May Like