दु:खद : तेज रफ्तार गाड़ी ने राहगीर को मारी जोरदार टक्कर, मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन जिले के पुलिस थाना बद्दी के तहत भूड मोरेपेन थाना मार्ग पर एक गाड़ी ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान राम सिंह उर्फ भुरू पुत्र मनसा राम निवासी गांव और डाकघर थाना के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार वीरवार शाम के समय राम सिंह अपने घर थाना की ओर आ रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना की शिकायत राम चंद पुत्र छोटू राम थाना निवासी ने बद्दी पुलिस में दर्ज करवाई है।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। 


Spaka News
Next Post

पीटीआई बच्चियों से करता था ऐसी गंदी हरकतें, ऐसी गंदी हरकतों को कई अन्य स्कूलों में भी अंजाम दे चुका है

Spaka Newsपुलिस थाना गोहर में पीटीआई अध्यापक के खिलाफ स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। चाइल्ड हैल्पलाइन की ओर से पुलिस थाना गोहर पहुंची शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू […]

You May Like

Open

Close
<