सिरमौर : पांवटा साहिब बस स्टैंड में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बस स्टैंड पर खड़ी एक निजी कपूर बस में अचानक आग लग गई। वहीं बस में आग लगती देख आस-पास के लोगों ने बिना समय गवाएं कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पांवटा साहिब बस स्टैंड के कोने पर एक निजी कपूर बस खड़ी थी, तभी अचानक बस से धुंआ निकलने लगा। धुआं निकलते देख बस स्टैंड पर अन्य बस का ड्राइवर रसपाल तुरंत बस की तरफ भागा और बस की खिड़की का शीशा उतारकर बस के अंदर घुसा।
जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बिना समय गवाएं आग को बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में दुकानदारों ने कुड़ा फेंका हुआ था और निजी बस भी वहां पर खड़ी थी। किसी व्यक्ति ने कुड़े में आग लगा दी, जिस कारण निजी बस में भी आग लग गई थी।