हिमाचल पुलिस के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत पर परिजनों को 50-50 लाख की राशि

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : हिमाचल प्रदेश पुलिस के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत के मामले में परिजनों को 50-50 लाख की राशि के चैक दिए गए हैं। ऊना जिला में कोविड डयूटी के दौरान एक ट्रक ने पुलिस जवानों की बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें कांस्टेबल शुभम व मनोज कुमार के अलावा विशाल कुमार की भी मौत हुई थी, वो चौथी आईआरबी बटालियन में तैनात था।

मंगलवार को कांस्टेबल शुभम व मनोज कुमार के परिवारों को पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से डीजीपी संजय कुंडू ने 50-50 लाख के चैक वितरित किए। हालांकि, आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कांस्टेबल विशाल का परिवार इस कारण राशि से वंचित हो गया है, क्योंकि वो मृत्यु के समय पंजाब नेशनल बैंक में वेतन खाते को नहीं चला रहा था।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि इस तरह के कदम पर वो पंजाब नेशनल बैंक का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी प्रकट करते हैं। बता दें कि तीनों पुलिसकर्मी 22 से 24 साल के बीच के थे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : बंदरों से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गई 14 साल की लड़की

Spaka Newsमंडी : शहर में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बंदर कई बार लोगों को भी अपना शिकार बना चुके हैं। मंगलवार सुबह शहर के भ्योली में बंदरों ने 14 वर्षीय लड़की पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपने छत से कपड़े उठाने गई थी। […]

You May Like