हिमाचलः नाबालिग के पास मिला लाखों का नशा, चरस संग गिरफ्तार ………………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक 19 वर्षीय युवक को 2 किलो 109 ग्राम चरस संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते बंजार के तुंग पुल में बरनागी के पास का है। 

युवक तस्कर की पहचान 19 वर्षीय जय सूर्या उर्फ बाबी निवासी गरुली डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। 

मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तुंग पुल के समीप बरनागी के पास नाकाबंदी की। इस दौरान वे वहां से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक मौके पर आ पहुंचा, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। ऐसे में युवक पुलिस को देख घबरा गया। 

जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उन्हे उसके पास से दो किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में ट्रक चोरी कर भागा चोर, आगे जाकर हादसे का शिकार ,जाने पूरी खबर...................

Spaka Newsऊना। उपमंडल हरोली के दुलैहड़ गांव से एक ट्रक को चोरी कर चोर गगरेट की तरफ भाग गया। अभी वह गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में पहुंचा ही था कि ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया। हालांकि वाहन चोर इस […]

You May Like