प्रवीण सूद को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने प्रवीण सूद का नाम फाइनल किया. कर्नाटक के मौजूदा डीजीपी प्रवीण सूद 25 मई को सीबीआई डायरेक्टर का पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. वह मौजूदा प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल से पदभार लेंगे.
जानें कौन हैं सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद?
- प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1964 में हुआ था. सूद दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पासआउट हैं.
- प्रवीण सूद साल 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए, जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग 1989 में मैसूर में हुई. सूद 2004 से 2007 के बीच कर्नाटक शहर में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे. इसके बाद साल 2008 से 2011 तक सूद ने बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक का पदभार संभाला.
- सूद को वर्ष 2013 में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने केवल नौ महीनों में ही कंपनी का कारोबार ₹160 करोड़ से बढ़ाकर ₹282 करोड़ कर दिया.
- उन्होंने राज्य की राजधानी बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया है और उन्हें संकट में लोगों के लिए ‘नम्मा 100’ आपातकालीन रेस्पॉन्स सिस्टम स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. उनके इस काम को लेकर उस समय वह काफी चर्चा में भी रहे थे.
- प्रवीण सूद ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लिए पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया है. सूद एक अत्यधिक सम्मानित अधिकारी हैं. उन्हें 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक दिया गया. वहीं साल 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.