पांवटा साहिब हाईवे पर एक हादसे में नाहन के दो युवकों की मौत हो गई है। मृतक शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के रहने वाले थे। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिलहाल हादसे के कारणों का सही खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि कटासन मंदिर के समीप बाइक पर सवार दोनों युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक सहित चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा दोपहर 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
मृतक युवकों की पहचान नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ के रहने वाले 22 वर्षीय गुरजीत सिंह उर्फ़ बॉबी व 19 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ़ हनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की जून में शादी होनी थी। होने वाले रिश्ते में हरप्रीत का गुरजीत जीजा था। हादसे की सूचना मिलते ही गोबिंदगढ़ मोहल्ला के काफी संख्या में लोग मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंच गए। पूरे मोहल्ला गोविंदगढ़ में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
जिला की एएसपी बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो युवकों की हादसे में मौत हुई है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
कैबिनेट की बैठक आज : स्कूल खोलने पर आज होगा फैसला, विभिन्न विभागों में नौकरियों का पिटारा खोलने की तैयारी ....................................
Mon Feb 14 , 2022