चंबा जिले के पुलिस थाना डलहौजी के तहत आने वाले गांव मैगजीन (बैली) में रविवार सुबह बाबा लखदाता मंदिर के समीप रास्ते के किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की सोमवार को शादी थी, परंतु शादी से एक दिन पहले ही युवक मृत अवस्था में मिला।
युवक का शव देखने पर लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस चौकी बनीखेत के स्टाफ ने मौका पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल व औपचारिकताओं के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बैली पंचायत के ढुंढियारा गांव का निवासी 30 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रुमाल सिंह जो कि लोक निर्माण विभाग (PWD) में सेवारत था, शनिवार देर शाम को किसी काम से घर से बाहर गया था। लेकिन रात तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा। शनिवार रात को युवक की काफी जगह तलाश गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जबकि रविवार सुबह स्वजन व गांववासियों ने जब फिर से तलाश शुरू की तो बलबीर का शव (Dead Body) बाबा लखदाता मंदिर के समीप रास्ते के किनारे पड़ा हुआ मिला। इस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद नागरिक अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। युवक की मौत कैसे हुई इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बैली पंचायत के ढुंढियारा गांव का निवासी 30 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रुमाल सिंह जो कि लोक निर्माण विभाग (PWD) में सेवारत था, शनिवार देर शाम को किसी काम से घर से बाहर गया था। लेकिन रात तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा। शनिवार रात को युवक की काफी जगह तलाश गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जबकि रविवार सुबह स्वजन व गांववासियों ने जब फिर से तलाश शुरू की तो बलबीर का शव (Dead Body) बाबा लखदाता मंदिर के समीप रास्ते के किनारे पड़ा हुआ मिला। इस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद नागरिक अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। युवक की मौत कैसे हुई इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।