कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 21 वर्षीय युवक से 1 किलो 354 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डमचीन गांव से सूरज कुमार कुमार चरस की सप्लाई लेकर पराड़ी गांव में किसी व्यक्ति को देगा । जिस पर योजना बद्ध तरीके से नाकाबंदी करके सूरज कुमार को पराड़ी गांव में परी करियाना स्टोर के पास काबू किया गया।
सूरज कुमार के एक बैग से 1 किलो 354 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी पहचान सूरज कुमार( 21) पुत्र देवराज थापा निवासी गांव व डाकघर शिरड़ तहसील व जिला कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने सूरज कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।