हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। एचआरटीसी सहित निजी बसों को इन दिनों नशा माफियाओं ने तस्करी का जरिया बना लिया है। ताजा मामला राजधानी शिमला का है जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से हेरोइन की खेप पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने तारा देवी में नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही एक बस को जांच के लिए रुकवाया गया। बस में सवार दो युवकों पियुष व सोनू कुमार निवासी हिसार ने जैसे ही पुलिस टीम को सामने पाया तो वह घबरा गए। लिहाजा, शक के आधार पर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो कब्जे से 21.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोनिका ने बताया कि बस में सवार दो युवकों से हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है।