तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार , दो की मौके पर ही मौत एक घायल
नाहन :- शिलाई थाना के सीमावर्ती क्षेत्र टोंस नदी पार टिककरधार के समीप एक आल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार 2 लोगों की मौका पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 4 बजे एक आल्टो कार एचपी 18 सी 1518 टिकरधार के समीप यहां से 122 किलोमीटर दूर गहरी खाई में जा गिरी ग्रामीणों ने जैसे ही वाहन गिरने की आवाज सुनी वह घटना स्थल पर पहुचे, मुख्य तौर पर मेलोथ निवासी नरेंद्र तोमर, दीवान तोमर,गजेंद्र तोमर, चंदराम तोमर, जमुआ निवासी, रघुवीर सिंह, सुरेश व प्रताप सिंह ने बताया कि मौका पर पहुचने पर वह गहरे खाई में उतरे,लेकिन दो व्यक्तियों की मौका पर मोत हो चुकी थी, जब कि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल को सड़क पर पहुँचाया गया तथा उपचार हेतु विकासनगर भेजा गया, मृतकों में ,कुलदीप कुमार निवासी गोरखुवाला,उम्र 54 जो रोहड़ू पुलिस में में एएसआई के पद पर तैनात है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान रमनकुमार पुत्र विश्णु 40 वर्ष गांव सलवाला जिला सिरमौर तहसील पावटा साहिब के रूप में हुई है,घायल महिला का नाम का नाम रेशमा देवी 36 वर्ष बताया जा रहा है। उधर इस सम्बंध ने,एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को उपचार हेतु मेडिकल सेंटर भिजवा दिया गया है जबकी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर शनाख्त करवाई जा रही है।दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।