पांवटा की उन्नति ने नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते दो रजत पदक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पांवटा साहिब की रहने वाली उन्नति वर्मा ने करनाल में आयोजित जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है।

उन्नति ने नेशनल चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 48 किलो कैटिगरी में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।, उन्नति ने बताया की उसने डेडलिफ्ट व बेंचप्रेस में रजत पदक प्राप्त किया है। ने

उन्नति ने बताया कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने कोच निखिल गौतम व माता, पिता सुधीर वर्मा व शिवानी वर्मा को देती है। उन्नति ने बताया की उन्हीं की निगरानी में उन्होंने में पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत की है । इसके बाद उनको यह सफलता मिली है।

बता दें कि उन्नति अभी एग्रीकल्चर यूनिवस्टी पालमपुर में बीटेक सेकिंड ईयर में पढ़ाई कर रही है। ऐसे में कठिन परिश्रम करना काफी कठिन होता है परंतु उन्नति ने कर दिखाया।इस से पहले भी कई प्रतियोगिता में वो सिरमौर व पांवटा के लिए पदक ले चुकी है।

इस दौरान उसके कोच निखिल गौतम ने बताया कि अब उन्नति की सलेक्शन अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता के लिए हो गई हे जो की दुबई में खेली जाएगी। इसके लिए उन्नति अभी से महेनत कर रही है उस प्रतियोगिता में भी वो कोई ना कोई पदक देश के लिए लेगी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 11 जनवरी 2022, Aaj Ka Rashifal 11 January 2022: इन चार राशियों को मिलेगी कामयाबी, ये जातक उलझन में रहेंगे

Spaka News आइए यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज श्री हनुमान जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। मंगलवार 11 जनवरी 2022 को आपका दैनिक राशिफल कैसा रहेगा।  यह राशिफल नाम राशि के अनुसार […]

You May Like