ऊना, : महिला पुलिस थाना के तहत उपमंडल बंगाणा की एक कॉलेज छात्रा ने युवक पर फेक फेसबुक आईडी बनाकर तंग करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक पर शादी न करने तक ऐसी फेक आईडी बनाकर तंग करने की बात कही है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कॉलेज छात्रा ने बताया कि मेरी बंगाणा के ही एक गांव के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बीच पता चला कि युवक नशीले पदार्थ का सेवन करता है, जिसके बाद दोस्ती तोड़ दी और बातचीत करने से मना कर दिया, लेकिन युवक नहीं और मेरी फेसबुक अकाउंट का मिसयूज करने लगा। इतना ही नहीं मेरी फेक फेसबुक आईडी बनाकर मेरी फोटो अपलोड करने लगा। काफी मना करने पर भी युवक अपनी हरकतों से बाज न आया।
छात्रा का आरोप है कि युवक कहता है कि जब तक उससे शादी नहीं करती, तब तक फेक आईडी बनाकर तंग करता रहेगा। युवक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने महिला पुलिस को शिकायत दी है।
हिमाचल में चोरों ने सब इंस्पैक्टर के घर को बनाया निशाना..............................
Tue Dec 7 , 2021