हिमाचल में Bride Murder : शादी से 1 दिन पहले दुल्हन का कत्ल फिर बॉडी को लगाई आग, घर के पास मिला अधजला शव….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना :  24 साल की युवती अंशिका के लिए बुधवार का दिन जिदंगी का सबसे अहम दिन था. वह शादी के बंधन में बंधने जा रही थी. लेकिन शादी से एक दिन पहले ही किसी ने उसकी हत्या कर दी. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जानकारी मिलते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. क्योंकि युवती की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को आग लगा दी. पूरा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में दर्ज केस में कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. साथ ही मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं. युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, बंगाणा के गांव वैरिया का यह मामला है. सोमवार रात को युवती घर से लापता हो गई थी और मंगलवार को उसकी लाश मिली. वैरियां की युवती अंशिका की शादी बुधवार को भारतीय सेना के जवान से होने जा रही रही थी. लेकिन हैरतअंगेज तरीके से युवती की हत्या के बाद किसी ने लाश को आग लगी दी.

युवती की मां सुरेन्द्रा देवी ने बंगाणा थाने में दी शिकायत में बताया कि उसके दो बच्चे थे, जिसमें अंशिका और रजत नाम का बेटा था. हालांकि, बेटे की चार साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. मां ने बताया कि हालांकि, उन्होंने एक बेटा गोद ले रखा है. शिकायत में मां कहती हैं कि उनकी बेटी ने मेरी बेटी अंशिका ने बीए की पढ़ाई के बाद एक साल का कम्पयूटर कोर्स किया था. इस दौरान उनकी बेटी ने भिण्डला गांव फौजी युवक प्रवेश कुमार के साथ चार पांच महीने पहले उनकी जानकारी के बिना ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. दो महीने पहले ही युवती के पिता की मौत के बाद मां को कोर्ट मैरिज का पता चला. जब बेटी से पूछा तो बताया कि उसने प्रवेश के साथ शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है. इस दौरान बेटी ने मां को बताया कि वह चार माह से गर्भवती भी है. बाद में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने दोनों की शादी रीति रिवाज से करवाने का फैसला लिया और प्रवेश भी अंशिका को अपने घर ले जाने के लिए सहमत हो गया था. 24 सितंबर को बेटी की शादी तय की गई थी और धाम रखी गई थी.

मां ने शिकायत में बताया कि कोर्ट मैरिज और अब शादी को लेकर प्रवेश का रिटायर्ड फौजी चाचा संजीव कुमार विदाई समारोह से नाखुश था और उसने मुझे मेरी बेटी को मारने की धमकी दी थी. मां ने कहा कि दो तीन दिन से उसकी बेटी अलग कमरे में सोने लगी थी. 22 सितंबर की रात को साढ़े 11 और 11.45 बजे तक अंशिका उनके साथ थी. इस दौरान मां की बहन और देवरानी भी साथ थी. इस बीच अंशिका अपने कमरे में सोने चली गई. जब सुबह वह सात बजे उसके कमरे में गए तो वह लापता था. इस दौरान अंशिका का फोन भी गायब था. शाम तक वह यह सोचती रही कि अंशिका शायद प्रवेश के साथ ऊना मे चली गई. हालांकि, बाद में हमने तलाश की तो पता चला कि सोमवार रात आठ बजे अंशिका की अधजली लाश वैरियां मंजड में सडक के किनारे एक पुली के नीचे पडी है. मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या फौजी प्रवेश और उसके चाचा ने की है.

पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले की सूचनना वन रक्षक ने दी थी. उन्होंने सडक के किनारे महिला की अधजली लाश देखी और फिर पुलिस को फोन किया. गौरतलब है कि इस मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं. अंशिका आधी रात को घर से बाहर क्यों गई और उसने किसके साथ मुलाकात की. इस दौरान उसकी हत्या क्यों की गई और लाश को आग किसने लगाई. अहम बात है कि अंशिका के साथ कोर्ट मैरिज करने वाला प्रवेश जब उससे शादी करने के लिए छुट्टी आ गया था तो फिर शादी से एक दिन पहले छुट्टी पर क्यों लौटा. फिलहाल, ऊना पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है.


Spaka News

You May Like